छात्र-छात्राओं को दी बंसत पंचमी के बारे में जानकारी
मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बुधवार को वसंत पंचमी के उपलक्ष में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन डा. ओमपाल सिंह वह प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर बच्चो ने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से भी वसंत पंचमी के महत्व को बताया। हिंदी अध्यापिका पुष्पा शर्मा ने Óहवा हूँ-हवा मैं वसंती हवा हूँÓ कविता का शानदार प्रस्तुतीकरण किया। प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने भी बच्चों को संबोधित किया एवं वसंत पंचमी के महत्व को बताया। उन्होने सभी बच्चो को विद्यार्जन करने के लिए प्रतिदिन माँ सरस्वती के पूजन के लिए प्रेरित किया। वसंत पंचमी के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी बच्चों को बताया गया।